होम· देश
14 वर्षीय पहाड़ी लड़की की कहानी है फिल्म 'फूली', 7 जून को सिनेमाघरों में
मुंबई। फिल्म "फूली" अगले महीने 7 जून को सिनेमाघरों में आ रही है। 'पद्म सिद्धी फिल्म्स' बैनर तले निर्मित इस फिल्म में मुख्य रूप से शिक्षा पर फोकस के साथ-साथ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सर्व शिक्षा अभियान, जेंडर इक्वलिटी और लड़कियों के अधिकार जैसे विषय मजबूती से उठाए गए हैं। फिल्म 'फूली' एक 14 वर्षीय पहाड़ी लड़की की कहानी है I
फिल्म के डायरेक्टर अविनाश ध्यानी कहते हैं कि उनकी यह फिल्म इस तथ्य पर जोर देती है कि "प्रोसेस ही जादू है", यानी आपकी मेहनत ही आपकी सफलता की चाबी है। "फूली" के जरिये दर्शकों को पहाड़ की स्त्री की जीवन यात्रा भी देखने को मिलेगी। फिल्म की पूरी शूटिंग भी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एक छोटे से गांव तिमली में की गई है।...